बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता युवाओं के बीच जबरदस्त आकर्षण
ब्यूरो रिपोर्ट/के के शुक्ल /चंद्रोदय अवस्थी बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की धरती पर आयोजित देवा मेले में पहली बार हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता युवाओं के बीच जबरदस्त आकर्षण का केंद्र बनी। ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में युवा शो देखने के लिए मौजूद रहे।
मेला कमेटी के सदस्य महबूब किदवई, फव्वाद किदवई और तालिब नजीब कोकब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस शो में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी दमदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मेघना मिश्रा और नैतिक सिंह के डुएट गीत ने समां बांध दिया।
निष्पक्ष मूल्यांकन और उद्देश्य
प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन 12 सदस्यीय जज टीम ने कड़े मापदंडों के आधार पर किया, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रखते हुए स्वास्थ्य, फिटनेस और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। देवा कस्बा धार्मिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन युवाओं के लिए खेल और फिटनेस की संभावनाओं की कमी महसूस की जाती रही है, जिसे इस पहल ने दूर करने का पहला कदम उठाया है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक असद साजिद सहित मेला कमेटी के सदस्य महबूब किदवई, फव्वाद किदवई, तालिब नजीब कोकब और रानी मृणालिनी सिंह सहित अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
रायबरेली से साइकिल चलाकर पहुंचे प्रीतम ने दिखाई प्रतिभा
देवा मेले की यह बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता युवा प्रीतम के लिए यादगार अनुभव बन गई। वह रायबरेली से साइकिल पर सफर तय कर शो में शामिल हुए और अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जोश से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा आइकन असद साजिद ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
मिस्टर इंडिया पंकज यादव बने आकर्षण का केंद्र
देवा मेला में आयोजित 2025 की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गाजीपुर के रहने वाले मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर पंकज यादव ने अपनी दमदार और अद्वितीय प्रस्तुति से पूरे ऑडिटोरियम में हौसले और उत्साह की लहर दौड़ा दी। उनके सशक्त, संतुलित और सुंदर कद-काठी वाले प्रदर्शन ने युवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंकज यादव के स्टेज पर आते ही दर्शकों ने कुर्सियों पर खड़े होकर तालियों और जयकारों से उनका उत्साहवर्धन किया।
उनका अनुशासन, मेहनत और समर्पण सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया। आयोजन समिति और उपस्थित दर्शक उनकी ताकत, दृढ़ता और मंच पर आत्मविश्वास भरे प्रदर्शन के कायल हो गए। पंकज यादव का यह शानदार प्रदर्शन न केवल प्रतियोगिता को रोमांचक और जीवंत बना गया, बल्कि युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता और प्रेरणा भी जगाई।