रामनगर बाराबंकी। ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से झूलता पाया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बुढ़वल स्टेशन निवासी मुन्ना का 22 वर्षीय पुत्र आमिर बुधवार को अपने घर पर अकेला था जब उसकी माँ वापस आई तो मकान के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला आवाज देने पर जब कोई नही बोला तो परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर दरवाजा खोलकर देखा आमिर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी रामनगर लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक लिखा पढ़ी की है