Naradsamvad

[post-views]

पीजी कालेज में श्री लोधेश्वर सांस्कृतिक क्लब का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।
पीजी कॉलेज रामनगर में बुधवार को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध ‘श्री लोधेश्वर सांस्कृतिक क्लब’ का मुख्य अतिथि प्रबंध समिति सचिव एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि आजीवन सदस्य रानी मृणालिनी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।क्लब सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं चंदन तिलक से स्वागत किया। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा देवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया । इस दौरान मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अग्रवाल कहा कि “सांस्कृतिक मंच किसी भी शैक्षणिक संस्थान की आत्मा होता है, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा, सृजनशीलता और आत्मविश्वास को नई दिशा देता है।” महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि वे “अपनी संस्कृति, संगीत, नृत्य और कला के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करें।”कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने माँ दुर्गा की आराधना में भक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
मंच संचालन क्लब शिक्षक प्रभारी डॉ. शैलजा दीक्षित ने किया, जबकि सह शिक्षक प्रभारी डॉ एच के मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्लब आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।इस अवसर पर क्लब इंचार्ज विकास सिंह विभु, क्लब समन्वयक आयुषी मिश्रा, क्लब सचिव सुधा देवी, कोषाध्यक्ष ऋद्धि शुक्ला, जागृति रावत, प्रगति सोनी, अनन्या मौर्या, रिचा मौर्या, वैष्णवी पाण्डेय, अवंतिका सिंह, सिद्धि शुक्ला, रिवांशी पाल, पूनम, मानसी तिवारी, नैन्सी शर्मा, बेटू चतुर्वेदी, संध्या द्विवेदी, अपेक्षा शुक्ला, पिंकी दीक्षित, पार्वती विश्वकर्मा, श्वेता सिंह, अर्चना पाठक, शिवानी, छाया धीमान, सुनीता यादव,सावित्री रावत, अम्बुज मौर्य, श्याम उपाध्याय, निखिल मौर्य, शिवम मौर्य, हिमांश विश्वकर्मा एवं सूर्य प्रकाश सहित अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

119119
Total Visitors
error: Content is protected !!