Naradsamvad

[post-views]

भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने पत्रकार सम्मान एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम अमोली कला मे गौरी कान्त दीक्षित द्वारा आज रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महंत अर्चना गिरी , महंत इतवार गिरि , समाज सेवी गौरी कान्त दीक्षित ,वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश चौरसिया ने संयुक्त रूप से पं० श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पं० दीन दयाल उपाध्याय , मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महत इतवार गिरी ने की ।
कार्यक्रम आयोजक गौरीकांत दीक्षित ने मुख्य अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपस्थित दर्जनों पत्रकारों को अंगवस्त्र व मां भारती का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में अपने गीतो के माध्यम से रमाकांत शुक्ल व कवि शिवम मिश्रा ने लोगों में ओज व शौर्य भरने काम किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष महंत इतवार गिरि ने लोगो से भगवा मजबूत करने का आहवान करते हुए गौरी कान्त दीक्षित को मजबूत करने की अपील की।मुख्य अतिथि अर्चना गिरि ने गौरीकांत दीक्षित से संघर्ष कर समाज सेवा में आगे बढ़ने व उपस्थित लोगो से सहयोग की अपील की। पत्रकार चन्द्र प्रकाश चौरसिया ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है जो समाज की विभिन्न समस्याओं को उच्च स्तर पर पहुँचाने का कार्य करता है।कार्यक्रम आयोजक गौरीकान्त दीक्षित ने उपस्थित जन समुदाय से सम्बोधित करते हुए कहा कि रामनगर विधान सभा में भाजपा समेत अन्य दलों के द्वारा किये गये काम को देखा है यदि मुझे भाजपा ने रामनगर से आगामी चुनावों में मुझे उम्मीदवार बनाया और जनता ने मौका दिया तो बुढ़वल शुगर मिल चलाने का काम करुँगा । सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को शाश्वत रूप से साकार करूंगा। बिना लक्ष्य के जीवन व्यर्थ है । क्षेत्र का विकास आप सभी के सहयोग से साकार करूंगा । शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली आदि की प्रमुखता से समस्या का समाधान करूंगा । अपने गॉव, क्षेत्र, समाज, विधान सभा के हित के लिए कतरा कतरा न्यौछावर करने में भी नही हिचकिचाऊंगा । क्षेत्र के लिए आप सभी के लिए जो करुँ गा वह आप सभी ने उम्मीद नहीं की होगी ।व्यक्ति का भाव ही प्रभाव होता है , उसी से व्यक्ति प्रभावशाली बनता है। इस अवसर पर कार्यक्रम पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, पत्रकार संतकुमार उपाध्याय ललित पाण्डेय दीपक सिंह सरल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनमोल मिश्रा, रमेश शुक्ला रामजी शशिकांत दिव्य प्रकाश शुक्ला, अमित तिवारी, मोहित अवस्थी, आनंद दीक्षित, आदित्य तिवारी, सुमित शुक्ला समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रहलाद सिंह रिंकू ने किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

118921
Total Visitors
error: Content is protected !!