रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। जिले के प्रभारी रहे एमएलसी अवनीश पटेल ने रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के मझौनी स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। स्नातक उत्तीर्ण लोगों को मतदाता बनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाए जाने पर बल दिया। इसके अलावा सरकार और संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। पार्टी को मजबूती प्रदान किए जाने आगामी स्नातक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितने को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता महादेवा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह अमित अवस्थी सिंह नीरज सिंह गुड्डू दीक्षित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।