सुबेहा (बाराबंकी)।नवरात्रि पर्व के समापन पर सोमवार सुबह सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय चंदेल पट्टी, पलिया, और अहीरगांव से भक्तों ने माता रानी की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया। श्रद्धालु भारी उत्साह और भक्ति भाव के साथ सारी सराय राजघाट पहुंचे, जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पूजन अर्चन करने के बाद जयकारों और भजनों के बीच विदाई दी गई। सुबेहा राजघाट में सोमवार को शाम के समय चार मूर्तियों का विसर्जन संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। माता रानी के भजनों पर भक्त जमकर झूमे और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आया। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला और पूरे राजघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। लेखपाल प्रणय शुक्ला के साथ दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।