Naradsamvad

[post-views]

#घटी_GST_मिला_उपहार — व्यापारियों ने कहा #धन्यवाद_मोदी_सरकार!

हैदरगढ़ में आयोजित GST विधानसभा सम्मेलन में पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत और विधायक दिनेश रावत ने किया संबोधित, व्यापारियों को बताया जीएसटी में मिली राहत का फायदा!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा (एडिटर)
हैदरगढ़ (बाराबंकी)।रविवार को विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में नेक्स्टजेन GST रिफॉर्म (GST बचत उत्सव) के उपलक्ष्य में GST विधानसभा सम्मेलन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने व्यापारी बंधुओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी कर व्यापार जगत को बड़ी राहत दी है।


उन्होंने बताया कि अब 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए हैं, और सामान्य वस्तुओं पर 5% व 18% की सरल दरें लागू की गई हैं। इससे व्यापारियों की टैक्स देनदारी घटेगी, कारोबार का हिसाब आसान होगा और ग्राहकों को भी सस्ता सामान मिलेगा।

प्रियंका सिंह रावत ने कहा —
> “यह सुधार सिर्फ टैक्स में बदलाव नहीं, बल्कि व्यापारी वर्ग के जीवन में स्थिरता और पारदर्शिता लाने वाला कदम है। अब जीएसटी फॉर्म भरने से लेकर रिटर्न दाखिल करने तक सब कुछ आसान हुआ है।”

उन्होंने बताया कि छोटे व्यवसायों, कपड़ा उद्योग, बीमा, और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों को सीधी राहत दी गई है।
➡️ अब मैन-मेड फाइबर, यार्न, कपड़ों, मूर्तियों और हस्तनिर्मित वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे स्थानीय व्यापार को नया संजीवनी मिल रही है।
➡️ स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा, यानी लोगों की बचत सीधे जेब में जाएगी।
➡️ खाद्य वस्तुओं को जीरो टैक्स स्लैब में रखा गया है, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिल रहा है।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार का यह कदम व्यापारी वर्ग को मजबूती देगा और कारोबार में पारदर्शिता लाएगा। अब छोटे दुकानदारों को भी राहत मिलेगी।”
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, चेयरमैन आलोक तिवारी, मंडल अध्यक्ष मोहित मिश्रा, रणवीर सिंह मोनू, राम तीरथ वर्मा, अरुण शुक्ला, रामभीख त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणबहादुर सिंह राणा, रामसागर मौर्य सहित सैकड़ों व्यापारी बंधु, वरिष्ठजन, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्यापारियों ने किया मोदी सरकार का धन्यवाद!
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि यह सुधार दिवाली से पहले मोदी सरकार का सबसे बड़ा तोहफ़ा है।
अब टैक्स का झंझट घटेगा, बिलिंग सिस्टम आसान होगा और छोटे दुकानदार भी प्रतिस्पर्धा में टिक पाएंगे

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

223039
Total Visitors
error: Content is protected !!