Naradsamvad

[post-views]

भव्य जागरण में डूबे श्रद्धालु, मां राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में गूंजे भजन – झांकियों ने मोहा मन-पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)
सुबेहा बाराबंकी।नवरात्र के पावन अवसर पर रविवार रात सुबेहा शनि बाजार स्थित मां राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में भक्तिभाव और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। नव दुर्गा पूजा युवा मंडल समिति सुबेहा द्वारा आयोजित इस भव्य जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के पूजन और आरती से हुई। देर रात तक “मैया का चोला है रंगला”, “अमृत की बरसे बदरिया”, “अम्बे मां की दूअरियां” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते और जयकारे लगाते नजर आए।
लखनऊ के आलमबाग से आई विशाल बावला जागरण पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को पूरी रात बांधे रखा।जागरण के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिनकी भव्यता ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आयोजन स्थल पर स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नवदुर्गा पूजा समिति के पंडाल तले आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी हुमायूं हुसैन सहित समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।समिति के संस्थापक राजेन्द्र तिवारी, संरक्षक अशोक कुमार और देशराज गुप्ता, अध्यक्ष उमेश वैश्य, महामंत्री पुनीत वैश्य, कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी सहित सैकड़ों समिति कार्यकर्ताओं व भक्तगणों ने माता रानी के दरबार में आस्था अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।

oplus_0

oplus_0

यह भव्य जागरण केवल भक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बन गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

222615
Total Visitors
error: Content is protected !!