रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के लखनऊ गोंडा हाईवे स्थित रामपुर खर्गी गांव के निकट बोलेरो व डीसीएम की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए तथा वाहनों पर सवार तीन लोग घायल हो गए और हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से किनारे हटवा कर यातायात बहाल करवाया।






























