Naradsamvad

[post-views]

ओवरटेक को लेकर हुई मामूली सी कहासुनी के बाद जमकर हुई मार पीट-कमेला पेट्रोल पम्प के पास की घटना!

दबंगो ने दिन दहाड़े बीच रोड पर बस चालक और परिचालक को पीटा-वीडियो वायरल-सुबेहा पुलिस पर उठ रहे सवाल

 

राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)
सुबेहा।पुलिस चाहे जितनी सख्ती बरत ले लेकिन फिर भी घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है। जानकारी के मुताबिक ताजा मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला पेट्रोल पम्प के पास का बताया जा रहा है।जहां मामूली सी कहा सुनी को लेकर दबंगों ने सरे आम बीच रोड पर बस चालक और परिचालक को खूब पीटा जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच की है। मामला सिर्फ ट्रक को साइड में खड़े करने की थी और जगह न होने की बजह से बस का निकल पाना व मुश्किल था इस लिए बस चालक ने ट्रक चालक को साइड में करने के बोला कि अचानक मामले ने तूल पकड़ पकड़ लिया ,और बस के चालक सहित परिचालक को भी अच्छे से दिन दहाड़े धुना गया। इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ और उसी रास्ते से गुजर रहे स्कूली बच्चे भी सदमे में आ गए कि जहां सुबेहा पुलिस एक तरह अपराध को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरुकता अभियान चला रही है वहीं दबंगों की खुलेआम गुंडई भी सुबेहा पुलिस को चुनौती की तरह ताल ठोंक रही है। यही बो असली बजह है कि दबंगो में सुबेहा पुलिस का कोई खौफ नही देखने को मिल रहा है आये दिन घटनाएं बढ़ रही है।फिलहाल किसी रास्ते मे जा रहे सख्स ने इस वारदात को आपने कैमरे में कैद कर लिया शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

फिलहाल वायरल वीडियो ने पूरे क्षेत्र सहित जनपद में पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए हैं देखना यह होगा कि अब वायरल वीडियो के आधार पर सुबेहा पुलिस क्या कार्यवाही करती है। या अन्य मामलों की तरह इस मामले को भी दबा दिया जाएगा। फिलहाल दिन दहाड़े हुई इस मारपीट से आम आदमी में भय है

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

222971
Total Visitors
error: Content is protected !!