सिरौलीगौसपुर से अश्वनी त्रिपाठी की रिपोर्ट
समाचार बाराबंकी सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के मरकामऊ पुरनिया गांव में रामलीला मंच पर दुर्गा जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरदोई से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनमें वीर बजरंगी हनुमान की झांकी प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त, मां काली सहित कई अन्य देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां भी दिखाई गईं। कार्यक्रम में तारा रानी की कथा का भी वर्णन किया गया।
इस भव्य जागरण कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
































