Naradsamvad

[post-views]

मिलिट्री हॉस्पिटल में ‘स्वस्थ नारी, सक्षम परिवार’ अभियान के तहत शानदार रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

फतेहगढ़ में “स्वस्थ नारी, सक्षम परिवार” अभियान के अंतर्गत एक बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा एवं सामाजिक संस्थाओं की व्यापक भागीदारी रही और 60 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।

शिविर का औपचारिक उद्घाटन स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर की पत्नी अम्बिका जैन ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में एकजुटता का संदेश देना था। इस आयोजन को मिलिट्री अस्पताल फतेहगढ़, रेड क्रॉस सोसाइटी और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने संयुक्त रूप से सफल बनाया।

उद्घाटन अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सभापति डॉ. रजनी सरीन और उपसभापति शीश मेहेरोत्रा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया और कहा कि इस तरह की पहलकदमी न सिर्फ रक्त की कमी को पूरा करती है, बल्कि समाज में नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करती है।

कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लिया — इनमें ब्रिगेडियर मनीष जैन, कर्नल मनीष पांडेय, मेजर संध्या, सूबेदार निशाद, अंशुली मेहरोत्रा और कृति अरोड़ा शामिल थीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को इस नेक कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। कुल मिलाकर 60 दाताओं ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम में योगदान दिया।

कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदाताओं, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में इस तरह के और अधिक रक्तदान शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य संरचनाएँ सुदृढ़ बनी रहें और रक्त बैंकों में पर्याप्त स्टॉक बना रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

494749
Total Visitors
error: Content is protected !!