[ad_1]
फैजी खान | हरदोई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रम्पुरा गांव के पास स्थित एक खेत में किसान चांदराम का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस और परिजनों को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रिंस कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि चांदराम खेतीबाड़ी करते थे। वे सामान्य रूप से गांव में ही रहते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
[ad_2]
Source link































