Naradsamvad

[post-views]

जयपुरिया स्कूल आवास विकास में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

फर्रुखाबाद – जयपुरिया स्कूल आवास विकास में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई। मुख्य अतिथि एवं स्कूल की डायरेक्टर गोरीशा सिंह ने तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

झंडारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के जोशीले गीतों और कविताओं ने उपस्थित सभी लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगा दी। पूरा विद्यालय परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की हेड मिस्ट्रेस डॉ. पूनम सिंह ने किया। उन्होंने मंच को संभालते हुए पूरे आयोजन को अनुशासन और उत्साह से संपन्न कराया।

इस अवसर पर कॉर्डिनेटर प्राची, आकांक्षा और निशा लगातार बच्चों का हौसला बढ़ाती रहीं। वहीं, ललित आकाश ने भी पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने संदेश दिया कि आज की युवा पीढ़ी को देश की स्वतंत्रता के इतिहास और शहीदों के बलिदान से परिचित कराना ही सच्ची देशभक्ति है। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

494759
Total Visitors
error: Content is protected !!