Naradsamvad

[post-views]

आईना और पी एम डब्ल्यू जे ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा

संवाददाता शैलेंद्र कुमार यादव

लखनऊ ऑल इंडिया न्यूजपेपर संगठन और प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के संयुक्त तत्वाधान में झंडा रोहण के उपरांत दारुल सफा से भारी संख्या में पत्रकारों , महिलाओं, समाजसेवियों और नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।

देश प्रेम से ओतप्रोत प्रेमियों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा ,ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जैसे गीतों से अमर शहीदों को नमन करते हुए वंदे मातरम ,भारत माता की जय, जय हिंद जैसे बुलंद नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
झंडारोहण कार्यक्रम पत्रकार लेखक समाजसेवी सुल्तान शाकिर हाशमी, आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, पी एम डब्ल्यू जे के अध्यक्ष अजीज सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर आईना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर मोहम्मद कामरान, आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, लईक अहमद, लिमरा चैनल के नौशाद भाई, जे प्राइम भारत न्यूज़ के एन आलम, गुरमीत कौर , अनिल तिवारी, हेमंत चंदानी , अतहर रजा, बाल जी ,सुश्री कोमल, सचिव रीमा सिन्हा एवं उनकी महिला टीम सहित अनेको पत्रकार, समाजसेवी, फोटोग्राफर एवं नागरिकों ने तिरंगे को जय हिंद के नारों और राष्ट्रगान से सलामी दी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

254487
Total Visitors
error: Content is protected !!