फर्रूखाबाद (कंपिल) – भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता का जन्मदिन धार्मिक भावनाओं के साथ मनाया। इस अवसर पर प्राचीन महाकालेश्वर शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ तथा रामेश्वरनाथ मंदिर की गौशाला में गायों को चारा व फल खिलाए गए।
पूर्व विस्तारक निशांत गुप्ता के नेतृत्व में हुए आयोजन में कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर अनूप गुप्ता की दीर्घायु की कामना की। शाम को अटेना बाईपास स्थित गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं। पूर्व मंडल मीडिया प्रभारी अरविंद प्रताप सिंह कठेरिया ने राहगीरों को मिष्ठान वितरित किया।
इस दौरान लालाराम शाक्य, नंदराम शाक्य, सत्यवर्धन सिंह, रजनेश राजपूत, अनुराग बाथम, विपिन गुप्ता, मनोज सैनी, सुबोध शुक्ला, गगन शाक्य, आदेश वर्मा, स्वदेश राजपूत, आकाश गुप्ता, दुर्वेश प्रजापति, अंकित गंगवार, धर्मेंद्र सिंह चौहान, दिलीप गुप्ता, ओमशक्ति सैनी, राजेंद्र प्रजापति, अरविंद सिंह कठेरिया सहित कई लोग मौजूद रहे ।
![]()































