राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)
हैदरगढ़ बाराबंकी घर्कुइया ग्राम पंचायत, हैदरगढ़ ब्लॉक—यहां गौशाला के तृतीय सेट निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों में भारी धांधली उजागर हुई है। मास्टर रोल संख्या 2268 से 2271 तक में 42 मजदूरों की उपस्थिति दर्शाई गई, लेकिन अपलोड तस्वीरों में वही चेहरे बार-बार दोहराए गए। कहीं 8 मजदूरों को 10 दिखाया गया, कहीं पुरुषों की तस्वीरें महिलाओं की उपस्थिति के तौर पर अपलोड कर दी गईं।

हैरत की बात ये रही कि एक ही मजदूर अलग-अलग मास्टर रोल में एक ही दिन सुबह-शाम दोनों शिफ्ट में काम करता दिखा! यह सब कुछ BDO संजीव कुमार गुप्ता, APO व TA के संरक्षण में हुआ—जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक संस्थाएं और पत्रकार कई बार लिखित व मौखिक शिकायतें दे चुके हैं, पर आज तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई। सवाल है कि जब गौमाता के नाम पर भी घोटाला हो सकता है, तो फिर गरीबों का हक कैसे सुरक्षित रहेगा? यह समय है जवाबदेही तय करने और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने का।































