Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में 565 अग्निवीर शामिल — 31 हफ़्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति
[post-views]

मनरेगा के नाम पर खेल, तस्वीरें बदल-बदल कर मजदूरी निकाली गई, BDO हैदरगढ़ संजीव गुप्ता नही कर रहे कोई ठोस कार्यवाही!

राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)नारद संवाद न्यूज़

हैदरगढ़ ब्लॉक में मनरेगा बना भ्रष्टाचार की खान, एक ही फोटो से कई मास्टर रोल किए अपलोड!

जनपद बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक हैदरगढ़ में प्रधानमंत्री मनरेगा योजना को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सरकारी पोर्टल पर दर्ज मास्टर रोल और अपलोड की गई तस्वीरों में गंभीर विसंगतियां उजागर हुई हैं,जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि भारी भरकम तरीके से प्रधानमंत्री के NMMS पोर्टल पर सेंध मारी कर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह कोई पहला मामला नही है बल्कि दर्जनों भर शिकायतों ने BDO का दरबाजा खटखटाया है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से आज भी यह खेल मनरेगा में खेला जा रहा है अब यही देखना वाकी है कि कहीं मनरेगा के नाम पर केवल कागज़ी मजदूरी तो नहीं निकाली जा रही? खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता से कई बार फोन पर इस बात की जानकारी दी गयी लेकिन कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य रहा शायद यही बो बजह है कि आज भी मनरेगा में गरीबों के हक को अधिकारियों की मिली भगत से बन्दर बांट किया जा रहा है।

 

ग्राम पंचायत रोहना मीरापुर और में 5 जुलाई को 5 से अधिक मास्टर रोल फीड किए गए। इन मास्टर रोल में अलग-अलग श्रमिकों के नाम और संख्या दर्शाई गई है—लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सभी में एक जैसी तस्वीरें अपलोड की गई हैं। कहीं महिलाओं की उपस्थिति दर्ज है, पर फोटो में केवल पुरुष दिख रहे हैं। कहीं 10 श्रमिक बताए गए, पर तस्वीर में सिर्फ 4 नज़र आ रहे हैं।एक अन्य ग्राम पंचायत में भी गौशाला में टिन सेड निर्माण जैसे संवेदनशील कार्य में भी एक ही फोटो को बार-बार उपयोग कर हाजिरी दर्ज कर दी गई।ग्राम पंचायत रोहना मीरापुर में 5 जुलाई को जारी मास्टर रोल संख्या 2147, 2145, 2223, 2222 और 2221 में दर्जनों लेबरों की हाजिरी दिखाई गई, जिनमें से पुरुष-महिलाओं का संतुलन भी 50-50 रखा गया — ताकि फाइलों में ‘समानता’ का ढोंग बना रहे। लेकिन तस्वीरों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। एक ही फोटो बार-बार अपलोड कर एनएमएमएस पोर्टल को गुमराह किया जा रहा है। यहां तक कि एक ही व्यक्ति को अलग-अलग मास्टर रोल में खड़ा कर दिया गया, जिससे यह साबित हो रहा है कि लेबर तो दिखाए जा रहे हैं, लेकिन काम पर कोई नहीं लग रहा। शिकायतों के बावजूद BDO साहब की चुप्पी बताती है कि ‘गुलाबी नोटों’ की ताकत नीली स्याही को भी नतमस्तक करने में सक्षम है। डीसी मनरेगा भी क्या कुछ करेंगे यह भी दिलचस्प होगा।देखना यह होगा कि समाचार प्राकाशन के बाद भी BDO हैदरगढ़ कोई कार्यवाही करेंगे या नही।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

283003
Total Visitors
error: Content is protected !!