राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)नारद संवाद न्यूज़
हैदरगढ़ ब्लॉक में मनरेगा बना भ्रष्टाचार की खान, एक ही फोटो से कई मास्टर रोल किए अपलोड!

जनपद बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक हैदरगढ़ में प्रधानमंत्री मनरेगा योजना को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सरकारी पोर्टल पर दर्ज मास्टर रोल और अपलोड की गई तस्वीरों में गंभीर विसंगतियां उजागर हुई हैं,जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि भारी भरकम तरीके से प्रधानमंत्री के NMMS पोर्टल पर सेंध मारी कर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह कोई पहला मामला नही है बल्कि दर्जनों भर शिकायतों ने BDO का दरबाजा खटखटाया है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से आज भी यह खेल मनरेगा में खेला जा रहा है अब यही देखना वाकी है कि कहीं मनरेगा के नाम पर केवल कागज़ी मजदूरी तो नहीं निकाली जा रही? खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता से कई बार फोन पर इस बात की जानकारी दी गयी लेकिन कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य रहा शायद यही बो बजह है कि आज भी मनरेगा में गरीबों के हक को अधिकारियों की मिली भगत से बन्दर बांट किया जा रहा है।
































