रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर – समाजसेवी संस्था सहयोग संस्था ने जिला कारागार परिसर में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वयं स्वागत किया।
संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता (प्रधान) एवं एडवोकेट शाहनवाज खा ने कहा कि जब से मिजाजी लाल ने जेल का प्रभार संभाला है, तब से कारागार में अनुशासन, स्वच्छता और मानवता का नया वातावरण बना है। अब यहाँ बंदियों को रामराज्य जैसा वातावरण अनुभव हो रहा है।
कैंप में कुल 366 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें:
नाक, कान, गला रोग – 52
स्त्री रोग – 08
फिजिशियन – 124
भौतिक चिकित्सा – 55
त्वचा रोग – 67
पैथोलॉजी परीक्षण – 60 मरीज
इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों में डॉ. अमित सिंह, डॉ. नमिता सिंह, डॉ. हेमेंद्र वर्मा, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. संजय पाठक, डॉ. अमित अस्थाना, डॉ. उजमा अफजल, डॉ. रजत अग्रवाल, डॉ. टीना अग्रवाल, डॉ. कृष्णकांत तिवारी सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे। मेडिसिन की व्यवस्था डॉ. नागेंद्र पाल सिंह ने की।
संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता और महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि शीघ्र ही जेल परिसर में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद बंदियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।
कैंप के संयोजन में डॉ. उजमा अफजल, शिवम वर्मा और सरदार अमरदीप सिंह की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल, सोमेश यादव, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, सैयद अनवर, महेंद्र दुबे, स्तुति गुप्ता, अनुराग गुप्ता (नमकीन वाले), हरजीत सिंह, शालू यादव, हरसिमरत कौर, नीलेश, संगीता गुप्ता, अतुल गुप्ता (राम पुस्तक सदन), मधुरेश गुप्ता, शिबा खान, गेंदल सिंह, प्रताप सिंह व समर सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।































