फर्रुखाबाद – पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे सिंह यादव के त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद के वरिष्ठ सपा नेता सरल दुबे के घर पहुँचकर उन्हें विशेष सम्मान दिया।
पक्का पुल स्थित निवास पर पहुंचे अखिलेश यादव
सपा नेता सरल दुबे के आवास पहुंचते ही माहौल एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय नजर आया। परिवारजनों और समर्थकों में दिखा उत्साह, अखिलेश यादव ने सरल दुबे से की खास बातचीत, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों और स्थानीय राजनीति पर चर्चा की गई।
सपा नेता के पुत्र और परिवारजन भी इस दौरान मौजूद रहे। अखिलेश यादव की इस मुलाकात को पार्टी के अंदरुनी रणनीतिक संवाद के रूप में भी देखा जा रहा है।