Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में 565 अग्निवीर शामिल — 31 हफ़्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति
[post-views]

अंतिम बड़े मंगलवार पर हैदरगढ़ व सुबेहा डूबे भक्ति में, जयकारों से गूंजा माहौल, जगह-जगह लगे भंडारे

राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)

कहीं थाना प्रभारी ने बांटा प्रसाद, तो कहीं स्वास्थ्य केंद्र बना श्रद्धा का केंद्र
लक्ष्य इंटरप्राइजेज के आयोजन में उमड़ा जनसैलाब, भक्तिभाव से सराबोर रहा पूरा क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अंतिम बड़े मंगलवार को आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबेहा और हैदरगढ़ क्षेत्र पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए। हर गली, हर चौराहे पर जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।

सुबेहा थाने में भव्य भंडारा:


सुबेहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण व करनी सेना के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन में हल्का आरक्षी रूपेन्द्र प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी सेवाभावना की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

हैदरगढ़ में सामूहिक आयोजन:
काशीराम कॉलोनी के सामने विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ और आयोजकों की व्यवस्थाओं ने यह साबित कर दिया कि आस्था और सेवा जब मिलती है, तो चमत्कारिक दृश्य सामने आता है।

स्वास्थ्य केंद्र में भी भक्ति की बयार:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला की देखरेख में भंडारा आयोजित हुआ। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

लक्ष्य इंटरप्राइजेज ने किया अद्भुत आयोजन:


ग्राम पूरे जबरसिंह (सुबेहा) स्थित लक्ष्य इंटरप्राइजेज के संचालक रणदीप सिंह राणा द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुगठित व्यवस्था, सफाई और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण ने आयोजन को यादगार बना दिया। प्रसाद वितरण सुबह से देर शाम तक चलता रहा, और हर कोई आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा करता नजर आया।

श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्वितीय संगम:
बड़े मंगल की इस अंतिम तिथि पर सुबेहा और हैदरगढ़ जैसे छोटे कस्बों ने यह साबित कर दिया कि जब श्रद्धा जागती है, तो सीमाएं नहीं रहतीं। मंदिरों, थानों, अस्पतालों और गलियों तक में रामभक्तों की गूंज ने एक अद्वितीय वातावरण निर्मित किया।

 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282990
Total Visitors
error: Content is protected !!