[ad_1]
![]()
आजमगढ़ में बकरीद को लेकर एक्टिव हुआ प्रशासन।
आजमगढ़ जिले में एक दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए विवाद की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। यही कारण है कि जिले के डीएम रविंद्र कुमार और डीएसपी हेमराज मीणा ने अधिकारियों के साथ मुबारकपुर का दौरा किया।
.
आजमगढ़ जिले में मुबारकपुर की गिनती संवेदनशील कस्बे में की जाती है ऐसे में 7 जून को पढ़ने वाले बकरीद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नमाज स्थल कुर्बानी के संभावित स्थल डंपिंग ग्राउंड आदि का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कुर्बानी के अवशेषों को डंपिंग करने के लिए 18 स्थलों पर गड्ढे खुद आए गए हैं। इन्हीं स्थानों पर अवशेषों को डंप किया जाएगा।
बाजार मस्जिदों इमामबाड़ों और संवेदनशील स्थानों पर की गई फूट पेट्रोलिंग
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बाजार मस्जिदों इमामबाड़ों और संवेदनशील स्थान के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दौरा किया। इसके साथ ही आम जनमानस से वार्ता करके त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई।
इसके साथ ही जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने सभी लोगों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही निर्धारित स्थल पर ही कुर्बानी के अवशेषों को फेंका जाए खुले में बिल्कुल ना फेंका जाए।
इसके साथ ही आम जनमानस से इस बात की भी अपील की गई कि किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रामक सूचनाओं से बचे। किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जानकारी दें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link































