Naradsamvad

[post-views]

ओसीएफ शाहजहांपुर प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के नए महामंत्री बने मो. रिज़वान

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

शाहजहांपुर – ओसीएफ शाहजहांपुर के प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन को आज नया महामंत्री मिल गया है। मो. रिज़वान को इस पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति यूनियन के पूर्व सचिव माजिद रफ़ीक के सेवा निवृत्त होने के उपरांत हुई है।

माजिद रफ़ीक वर्ष 1981 में सेवा में शामिल हुए थे और 2017 से यूनियन सचिव का कार्यभार संभाले हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान वे JCM-III के सदस्य भी रहे और उन्होंने कर्मचारियों के हित में कई सराहनीय कार्य किए।

उनके सम्मान में पहले 25 मई को ऑर्डनेंस क्लब में विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें AIDEF के जनरल सेक्रेटरी कॉमरेड सी. श्रीकुमार, आयुध वस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार वर्मा, और शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के पौत्र एवं कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित उपस्थित रहे।

 31 मई को यूनियन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें यूनियन अध्यक्ष कॉमरेड नीरज दीक्षित ने माजिद रफ़ीक को माला पहनाकर विदाई दी। कर्मचारियों ने भी फूलों और उपहारों से उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर राम मोहन अग्निहोत्री, नौशाद हसन, विमल दीप, मो. नसीम, समीउद्दीन, अज़हर अली, रफ़ीक अहमद, जय सिंह, राजकुमार मौर्य, शारिक अकील सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Contents
रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)शाहजहांपुर – ओसीएफ शाहजहांपुर के प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन को आज नया महामंत्री मिल गया है। मो. रिज़वान को इस पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति यूनियन के पूर्व सचिव माजिद रफ़ीक के सेवा निवृत्त होने के उपरांत हुई है।माजिद रफ़ीक वर्ष 1981 में सेवा में शामिल हुए थे और 2017 से यूनियन सचिव का कार्यभार संभाले हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान वे JCM-III के सदस्य भी रहे और उन्होंने कर्मचारियों के हित में कई सराहनीय कार्य किए।उनके सम्मान में पहले 25 मई को ऑर्डनेंस क्लब में विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें AIDEF के जनरल सेक्रेटरी कॉमरेड सी. श्रीकुमार, आयुध वस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार वर्मा, और शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के पौत्र एवं कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित उपस्थित रहे। 31 मई को यूनियन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें यूनियन अध्यक्ष कॉमरेड नीरज दीक्षित ने माजिद रफ़ीक को माला पहनाकर विदाई दी। कर्मचारियों ने भी फूलों और उपहारों से उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर राम मोहन अग्निहोत्री, नौशाद हसन, विमल दीप, मो. नसीम, समीउद्दीन, अज़हर अली, रफ़ीक अहमद, जय सिंह, राजकुमार मौर्य, शारिक अकील सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931280
Total Visitors
error: Content is protected !!