रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर, 1 जून — OCF शाहजहांपुर की प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के नव-निर्वाचित जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद रिज़वान का यूनियन सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
31 मई को पूर्व सचिव माजिद रफ़ीक़ के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मेदारी मोहम्मद रिज़वान को सौंपी गई। उन्होंने निर्माणी परिसर में कर्मचारियों से मुलाकात कर मिठाई और शुभकामनाओं के साथ शुभारंभ किया।
इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष नीरज दीक्षित, कोषाध्यक्ष नौशाद हसन समेत कई सदस्य मौजूद रहे। अपने पहले संबोधन में रिज़वान ने कहा—“हम सबका उद्देश्य एक है—सभी कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और संगठन को नई ऊंचाई देना। यह तभी संभव है जब हम एकजुट रहें।”
समारोह में राम मोहन अग्निहोत्री, मोहम्मद नसीम, मुकेश भारती, जय सिंह, समीउद्दीन, शकील, लाल बहादुर, राजकुमार मौर्य, विमल दीप शर्मा, सलीम अहमद, अज़हर अली, सुनील, प्रदीप सक्सेना और आशीष मिश्रा समेत अनेक कर्मचारी शामिल रहे।