राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर)
हैदरगढ़, बाराबंकी:रविवार को हैदरगढ़ की सरज़मीं पर खेल और समाजसेवा का अनूठा संगम देखने को मिला, जब भाजपा विधायक दिनेश रावत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर हुसैन बक्स पहुंचे और क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। ना सिर्फ उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित कर खेल को ग्रामीण विकास का माध्यम बताया।
विधायक रावत ने कहा कि “खेल युवाओं को अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की शिक्षा देता है।” उन्होंने ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, गणमान्य नागरिक और युवा दर्शक मौजूद रहे।
































