रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र मे एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई घायल हो गए। दोनों भाई बियर फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया और फिर गंभीर हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलहर थाना क्षेत्र के गांव भुडेली निवासी शिवकुमार अपने भाई लालू के साथ बाइक से कटरा होते हुए उल्हासनगर स्थित बियर फैक्ट्री जा रहे थे, जहां वे दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं। रात करीब 9:45 बजे जैसे ही वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाल पंप के समीप पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस चालक रविंद्र कुमार ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर रात्रि के समय तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है, जिससे ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।