रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
शाहजहांपुर। निगोही क्षेत्र के जेवा मुकुंदपुर गांव में एक युवक की उसके ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी क्षेत्र के पिसोरा नकम्पुर गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित शुक्रवार को अपने ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शनिवार सुबह घर के अंदर ही किसी ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फायरिंग की आवाज सुनते ही शादी समारोह में आए मेहमानों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए गए हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अमित का एक महिला रिश्तेदार से करीबी संबंध था, जिसे लेकर परिवार में तनाव था। शुक्रवार रात इसी मुद्दे पर विवाद भी हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते सुबह यह हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।