रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
तक्षशिला पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे पूरे जोश और लगन के साथ विभिन्न शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।नन्हे-मुन्ने केजी के बच्चों ने शिक्षिकाएं नीलू व एकता के मार्गदर्शन में फिजिकल फिटनेस से जुड़े विभिन्न अभ्यास किए। वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने शिक्षिकाएं सुरभि व सुशीला के संरक्षण में स्विमिंग की बारीकियों को सीखा। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए भी दिन काफी रचनात्मक रहा। शिक्षिका सबा ने बच्चों को कैलीग्राफी गतिविधि के अंतर्गत राइटिंग स्ट्रोक्स और कैपिटल लेटर लिखना सिखाया।
वहीं, स्केटिंग के क्षेत्र में शिक्षिका पूजा ने बच्चों को संतुलन और स्लाइडिंग की कला कक्षा 6 से 8 तक के छात्र तकनीकी ज्ञान अर्जित करते हुए शिक्षक ज्ञानेश और रोशन के निर्देशन में पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा में कोडिंग के प्रारंभिक पाठ सीख रहे हैं। तकनीक के साथ-साथ कला की दुनिया में भी विद्यार्थियों ने कदम रखा। आर्टिस्टिक कैंप में शिक्षिका मधुबाला ने बच्चों को नंबर ड्राइंग के माध्यम से चित्रकारी करना सिखाया। आज के कैंप में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ बाहरी खेलों का भी आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को क्रिकेट के गुर सिखाए गए, जिसमें राहुल यादव और प्रियंका के नेतृत्व में फॉरवर्ड डिफेंस, कैचिंग और फील्डिंग की तकनीकों का अभ्यास कराया गया। समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। सिखाई।