Naradsamvad

[post-views]

“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!”

राघवेन्द्र मिश्रा-एडिटर 

 (जनपद बाराबंकी | थाना हैदरगढ़):
जनपद बाराबंकी में एक बार फिर पुलिस ने अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता से लोगों का दिल जीत लिया।

दिनांक 17 मई 2025 की रात करीब 10 बजे, ग्राम भैरमपुर, थाना हैदरगढ़ निवासी गया प्रसाद ने थाने में सूचना दी कि उनका मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटा रिंकू लोधी, उम्र 17 वर्ष, बिना बताए घर से निकल गया है।

सूचना मिलते ही थाना हैदरगढ़ पुलिस व सर्विलांस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और चप्पे-चप्पे की तलाश में जुट गई। महज 2 घंटे के भीतर, पुलिस ने रिंकू को थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम सड़वा के माइनर के पास से सकुशल बरामद कर लिया।

इस खबर से परिवार में राहत की लहर दौड़ गई। जब पुलिस ने रिंकू को उनके माता-पिता को सौंपा, तो भावुक परिजन की आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने पुलिस को “फरिश्ता” बताकर धन्यवाद कहा।

जनपद में इस कार्रवाई की सराहना हो रही है। आमजन ने कहा कि अगर ऐसी ही सतर्कता और संवेदनशीलता हर थाने में हो, तो भरोसा कभी नहीं डगमगाएगा।

न सिर्फ सैल्यूट ही नही उस वर्दी को, जो सिर्फ कानून नहीं, इंसानियत भी निभाती है। ऐसे नेक कार्य से हैदरगढ़ पुलिस की सराहना ही जा रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

209333
Total Visitors
error: Content is protected !!