बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील में सीडीओ अन्ना सुदन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इन समस्याओं के समाधान के टीमो का गठन कर लंबित समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए
शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में 305 शिकायतें आई जिसमे सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की आई 187 शिकायतों में 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया पुलिस विभाग की 30 शिकायत आई विकास विभाग की 16 और विधुत विभाग की 9 शिकायत खाद्य और रसद विभाग की 14 शिकायत आई अन्य विभागो की 49 शिकायतेँ आई तहसील दिवस में एसडीएम शम्स तबरेज खान, हैदरगढ़ सीओ समीर कुमार सिंह तहसीलदार कविता ठाकुर,बीडियो हैदरगढ़ संजीव कुमार गुप्ता त्रिवेदीगंज बीडियो प्रियंका सिंह,इंजी. पी.के. गौतम,ईओ अशोक खरवार,सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।