Naradsamvad

[post-views]

जिला टॉपर बनी संचिता मिश्रा! 97.8% अंक लाकर लोधे सिंह का पुरवा और हैदरगढ़ का नाम किया रोशन

नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी:राघवेन्द्र मिश्रा-एडिटर 
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में बाराबंकी जिले की छात्रा संचिता मिश्रा ने 97.8% अंक हासिल कर अमेठी ज़िले में टॉप किया है। संचिता एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, जगदीशपुर की छात्रा हैं और उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ़ स्कूल बल्कि उनके गांव लोधे सिंह का पुरवा और तहसील हैदरगढ़ का नाम भी गर्व से ऊँचा हो गया है।

 

संचिता के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भव्य स्वागत किया। संचिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

संचिता मिश्रा ने 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से यह मुकाम हासिल किया है और आगे मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना संजोया है।

ऐसी हो मेहनत की मिसाल! संचिता मिश्रा को आप भी कमेंट में बधाई दें और शेयर करके गर्व का यह पल सबके साथ बाँटें।

 

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931367
Total Visitors
error: Content is protected !!