आजमगढ़ के प्रधान ने गाजीपुर में खुदवाया पोखरी।
आजमगढ़ के मेहनाजपुर के ग्राम प्रधान पर गाजीपुर में अवैध रूप से पोखरा खुदवाने का आरोप लगा है। इस मामले में ग्राम प्रधान सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में मेहनाजपुर थाने में खंड विकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
.
बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर के निवासी बृजराज यादव ने आयुक्त श्रम रोजगार आजमगढ़ के यहाँ शिकयत किया कि ग्राम प्रधान बहलोलपुर अजय सिंह पुत्र शिवाश्रय सिंह ने ग्राम सभा बहलोलपुर के हरिशंकर का खेत , ग्राम पंचायत पट्टी गरीब उर्फ मई ब्लाक सादात जनपद गाजीपुर में स्थित है।
इस खेत मे गैर कानूनी रूप से मनरेगा माध्यम से पोखरा खुदवाकर 166992 रुपये का गबन किया। उपयुक्त श्रम रोजगार आजमगढ़ ने जांच के बाद पाया उक्त कार्य दुर्विनियोग तथा गबन की श्रेणी में आता है और मनरेगा नियम के विरुद्ध है।
उक्त प्रकरण के सम्बंध में खण्ड विकाश अधिकारी तरवा संतोष कुमार यादव ने, ग्राम प्रधान अजय सिंह पुत्र शिवाश्रय सिंह विनोद कुमार पुत्र सहदेव राम ग्राम विकाश अधिकारी ग्राम अविलासडपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ और तकनीकी सहायक रुद्रसेन सिंहानिया पुत्र सहदेव राम ग्राम पवनीकला थाना मेहनगर आजमगढ़ के विरुद्ध सम्बंधित प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया।
फर्जी भुगतान लेने का आरोप
ग्राम प्रधान ने 2021-22 में फर्जी तरीके से 166922 का काम दिखाकर इसका भुगतान कर लिया है। जो किया पूरी तरीके से मनरेगा नियमों और शासनादेशों का उल्लंघन है।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस तरह से आजमगढ़ के प्रधान में गाजीपुर में पोखरी खुदवा कर गड़बड़ झाला किया है। उससे समझा जा सकता है कि ग्राम प्रधान किस तरह से विकास कार्यों में खेल कर रहे हैं।