8 राज्यों के परंपरागत परिधान दिखाए गए
आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित बैम्बू वुड रिसोर्ट पर जलवा ग्रुप और एक पहल संस्था के सहयोग से आयोजित फैशन रनवे का आयोजन किया गया। शुरुआत समाजसेवी रिंकेश अग्रवाल, जॉन पॉल, शूरवीर चाहर, सचिन सोलंकी और आदर्श गर्ग ने दीप प्रवज्जलित कर की। फैशन रनवे में आठ रा
.

फैशन रनवे में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया
जिसमें मॉडल्स ने राज्यों के परिधानों को प्रस्तुत किया। संस्था से जुड़े कपिल सिंघल बताया कि फैशन डिजायनरों ने शादी सहालग के कलेक्शन प्रदर्शित किए। 48 प्रोफेशनल मॉडल, 14 फैशन डिजाइनर और 8 मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए। ब्लैक डायमंड डांस ग्रुप ने प्रस्तुति दी। धन्यवाद हिमांशु जैन ने दिया। कार्यक्रम में प्रीती माहेश्वरी, राज गुप्ता, चेतन अग्रवाल, सचिन पचौरी, मिनी शर्मा, हितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। आयोजन का डिजिटल मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर न्यूज एप रहा।