लखनऊ37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित सहारा वेलकेयर हॉस्पिटल में गुरुवार को हिंसक झड़प हुई। महोना नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित रीबा टावर में संचालित इस अस्पताल से एक कर्मचारी को निकाले जाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ।
वार्ड 8 शेख टोला निवासी शाहरुख को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी लेने उसकी मां बिब्बो अस्पताल पहुंची। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद असफाक गाजी, मुख्तार, हसीन, हबीब, शब्बू और डॉ. अफजल अंसारी ने उन्हें और शाहरुख को पीटा। वार्ड 6 निवासी मिथुन को भी बचाव करने पर पीटा गया।

भीड़ पर बरसाए ईंट-पत्थर
इस घटना के बाद स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए। अस्पताल संचालक अफजल और असफाक गाजी अपने कर्मचारियों के साथ इमारत की छत पर चढ़ गए। उन्होंने भीड़ पर ईंट-पत्थर बरसाए। इस पथराव में साहिल, रुबीना, मिथुन गौतम और कलाम सहित कई लोग घायल हुए। अस्पताल के बाहर खड़ी कार और मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। बिब्बो ने अस्पताल संचालक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। इटौंजा थाने के प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।