Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

The body of a watchman was found in a field in Firozabad | फिरोजाबाद में खेत में मिला चौकीदार का शव: 35 साल से कर रहे थे रखवाली, चारपाई पर मच्छरदानी लगी मिली – Firozabad News


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चौकीदार की खेत में मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

चौकीदार की खेत में मौत हो गई।

फिरोजाबाद में एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मटसेना क्षेत्र के 60 वर्षीय हेतराम पिछले 35 सालों से थाना रागढ़ क्षेत्र के दीदामई निवासी रामवीर यादव के खेतों की रखवाली करते थे। शनिवार को हेतराम टार्च लेकर खेत की रखवाली के लिए गए थे।

रविवार सुबह जब उनकी पत्नी ज्ञानवती देवी खाना लेकर पहुंचीं, तो चारपाई पर मच्छरदानी तो लगी थी लेकिन हेतराम वहां नहीं थे। खोजबीन करने पर खेत के किनारे उनका शव मिला। शव के पास टार्च और पानी का गिलास पड़ा हुआ था।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

शव का पोस्टमॉर्टम कराया ज्ञानवती की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मृत्यु का कारण और समय जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2061883
Total Visitors
error: Content is protected !!