अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चौकीदार की खेत में मौत हो गई।
फिरोजाबाद में एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मटसेना क्षेत्र के 60 वर्षीय हेतराम पिछले 35 सालों से थाना रागढ़ क्षेत्र के दीदामई निवासी रामवीर यादव के खेतों की रखवाली करते थे। शनिवार को हेतराम टार्च लेकर खेत की रखवाली के लिए गए थे।
रविवार सुबह जब उनकी पत्नी ज्ञानवती देवी खाना लेकर पहुंचीं, तो चारपाई पर मच्छरदानी तो लगी थी लेकिन हेतराम वहां नहीं थे। खोजबीन करने पर खेत के किनारे उनका शव मिला। शव के पास टार्च और पानी का गिलास पड़ा हुआ था।

घटना के बाद गमगीन परिजन।

घटना के बाद गमगीन परिजन।
शव का पोस्टमॉर्टम कराया ज्ञानवती की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मृत्यु का कारण और समय जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।