Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

थाना कोठी पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की टीम ने ब्लाइंड मर्डर के अपराधी को आलाकत्ल किया बरामद

राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला -बाराबंकी 

बाराबंकी। बुधबार को पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक बीते  दस अप्रैल को गुलाब देई पत्नी स्व0 नन्हा निवासिनी भोरहा कला सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री राजकुमारी पत्नी सूर्यलाल निवासी पूरे लाला मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोठी में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
निवर्तमान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त/मृतका के पति सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी को JBS ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़, ग्राम मीरापुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद की गई ।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व अभियुक्त सूर्यलाल से हुआ था। मृतका अधिकतर फोन पर बात किया करती थी एवं अभियुक्त के विरोध करने पर झगड़ा करती थी। अभियुक्त को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध हैं, इसी द्वेष भावना के चलते  में दिनांक- 10.04.2025 को अभियुक्त पति  द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही थी , बुधवार 16-अप्रैल को सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी गिरफ्तार कर लिया गया।और हत्या का सफल अनावरण हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक आलाकत्ल में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया।

ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में निन्म टीमों का गठन किया गया था।

स्वाट टीम-
1. निरीक्षक  ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उ0नि0  संजीव प्रकाश सिंह
3. उ0नि0  मिथिलेश चौहान
4. उ0नि0  अजीजुल हसन
5. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़
6. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश यादव,
7. का0 प्रवीण शुक्ल, का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार,
8. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार

*सर्विलांस टीम-*
1. उ0नि0 अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
2. उ0नि0  रामाधार पटेल
3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा
4. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 चन्द्रभान,
5. हे0का0 पवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार

*थाना कोठी-*
1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोठी  जितेन्द्र प्रताप सिंह
2. अति0 निरीक्षक  रामनरेश यादव
3. व0उ0नि0  शिवसागर तिवारी
4. हे0का0 ध्रुवराज गौतम, हे0का0 बलिकरन

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2061749
Total Visitors
error: Content is protected !!