आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर मैं बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका से तमंचे के बल पर एक लाख रुपए नगद सोने की चेन मोबाइल लूट ले गए।
.
मामले की जानकारी पीड़िता ने डायल 112 और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिले एसएसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित जिले के अधिकारी और थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुड़ गए। फूलपुर थाना क्षेत्र में लूट की हुई इस घटना से दहशत का माहौल है। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
लखनऊ की रहने वाली है शिक्षिका
पीड़िता शिक्षिका चंद्रकला (45 वर्ष), पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। चंद्रकला का मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है। जहां वह अपने पिता राम धनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।
मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरथु शाखा से 1 लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं।
जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक सटा दी। जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से डरा कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया।

आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन बोले चार टीमों का गठन।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने फूलपुर थाना क्षेत्र में दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मेरे और एसपी हेमराज द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं। इसके साथ ही इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों के गठन के साथ ही जिले की SOG की टीम को भी लगा दिया गया है। जिससे घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।