अजय कुमार | प्रयागराज38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में जमीन कब्जे का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नई झूंसी स्थित चीनी मिल के पीछे यह घटना हुई। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। एक पक्ष के लोग हथियार लेकर दूसरे पक्ष को धमकाने लगे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश हथियार लहराते हुए जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोग डर के मारे भाग रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झूंसी क्षेत्र में भूमाफिया और दबंग लोग सक्रिय हैं। वे बिना किसी डर के अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस क्षेत्र में जमीन कब्जे के विवाद आम बात हो गए हैं। यह घटना क्षेत्र में कमजोर कानून व्यवस्था को दर्शाती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी झूंसी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।