कुंदन पाल | ललितपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हादसे में घायलों को अस्पताल लाया गया।
ललितपुर में शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित वर्णी कालेज के पास विजया बैंक के पास अनियंत्रित हो कर स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें स्कूटी चालक सहित दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है।
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम पड़ोरिया निवासी 20 वर्षीय मोनू पटेल पुत्र राजकुमार अपने साथी कोतवाली सदर क्षेत्र के चांदमारी निवासी शिवम पटेल पुत्र मथुरा के साथ किसी काम से स्टेशन रोड़ स्थित विजया बैंक के पास जा रहे थे, तभी एक स्कूटी से टकराते हुए उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी।
इस कारण बाइक सवार मोनू व शिवम घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जानकारी में जुट गई है।