फर्रुखाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में शुक्रवार रात मौसम ने करवट बदली। रात 10:30 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। आसमान में बिजली कड़कने से स्थिति और भी गंभीर हो गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण कंपिल, कायमगंज और नवाबगंज समेत कई कस्बों में बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी।
मौसम की मार से जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन से ज्यादा पेड़ गिर गए। विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया। स्थानीय प्रशासन मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
