राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला नारद संवाद न्यूज़
शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत गणेशपुर के कस्बा में जैन धर्म के अनुयायियों के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से जैन मंदिर से रथ को सजाकर 24 वें जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी की भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई।इसके पूर्व अमृत वर्षा हुई जिससे और भी शुभ मुहूर्त हो गया।रथ शोभा यात्रा गणेशपुर कस्बा से बैंड बाजा डीजे घोड़ों की बग्घी के साथ शुरू हुई जिसमें भारी संख्या में जैन धर्म की महिलाएं पुरुष बच्चे शोभायात्रा में शामिल हुए और डीजे की धुन पर भक्ति गानों पर नाचते गाते पैदल शोभायात्रा में शामिल हुए। महावीर जी की शोभायात्रा श्री रामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर होते हुए पूर्वी माता मंदिर,शिव मंदिर ,बजरंगबली मंदिर से निकलते हुए रेली बाजार के रास्ते से मीतपुर झाला के रास्ते से पुनः जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई।ज्ञात हो कि महावीर जयंती हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाई जाती है। भगवान महावीर का जन्म ईसा से 599 वर्ष पहले चैत्र शुक्ल तेरस को हुआ था और उनका निधन ईसा पूर्व 527 में हुआ था उनका जन्म वैशाली गणराज्य के कुंडग्राम में हुआ था।यह त्योहार जैन धर्म के लोगों के लिए बहुत खास महत्व रखता है। ऐसे में लोग इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं।शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे, सब इंस्पेक्टर संतोष त्रिपाठी, महिला सब इंस्पेक्टर नीतू, वीरपाल सिंह सुजीत कुमार पुनीत कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर अमर चंद्र जैन, विरधी जैन, अंकित जैन, अनूप जैन, अमन जैन,आतिश जैन हर्षित जैन, गुड्डू जैन, धर्मेंद्र जैन,पवन जैन,टीटू जैन, आशू जैन, सत्यम ,पिंटू, भरतेश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी,सहित भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे।