राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी
रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र में असमय बारिश और तेज आंधी से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।जहां फसल कटाई के लिए तैयार थी वहीं बारिश के कारण बालियां फूल गई हैं और लाक नम हो गई है जिससे अब फसल को सुखाने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
गणेशपुर के किसान तेजराम रावत ने बताया कि उन्होंने सात बीघा गेहूं बोया था परंतु बारिश से कटाई रुक गई।ग्राम लोहटी जई के किसान झेंगई ने भी नुकसान की पुष्टि करते हुए दोबारा मेहनत की बात कही।किसान पूरन रावत ने 15 बीघा गेहूं खेत में ही पड़ा बताया और चिंता जताई कि अगर दोबारा बारिश हुई तो नुकसान और बढ़ सकता है।किसान महेश रावत और राजरानी ने बताया कि उन्होंने पांच बीघा गेहूं बोया था जिसमें से ढाई बीघा ही कट पाया है।बाकी फसल बारिश से प्रभावित हो गई है और अब बालियां फूलने लगी हैं जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है।कुल मिलाकर क्षेत्र के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है और वे फसल बचाने के प्रयास में लगे हैं।