के के शुक्ला/राघवेन्द्र मिश्रा नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी
रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर के खेतौरा गांव में बुढ़वल सीतापुर रेलमार्ग पर बुधवार बीती रात्रि ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीय प्रशांत पुत्र मैनेजर निवासी ग्राम खेतौरा की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।परिजनों ने बताया कि युवक का मानसिक स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब था। इस रेल हादसे की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित के परिजन संदीप सिंह सुधार कर सिंह ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने सोचा दी की एक युवक का शौक ट्रेन के पास कटा पड़ा है तो पता लगा कि हमारे घर का ही है युवक का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिसकी वजह से घटना हुई है घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर मां का रो रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर जीआरपी बुढ़वल व रामनगर पुलिस टीम ने सुबह करीब 5:00 बजे मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।