Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Big event organized during fire service week | अग्निशमन सेवा सप्ताह में बड़ा आयोजन: इटावा में मैराथन और योग कार्यक्रम, फायर सेफ्टी का दिया प्रशिक्षण – Etawah News ICC IPL Bat Checking Trend Rules Explained; Hardik Pandya | DC vs MI | स्पॉटलाइट-IPL मैच रोक कर पांड्या के बैट की चेकिंग: आखिर कैसे हुआ शक, क्रिकेट में बैट को लेकर क्या हैं नियम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं भंडारा आयोजित Varanasi police caught two smart cyber thugs | वाराणसी पुलिस ने पकड़े दो शातिर साइबर ठग: 10 हजार के इनामिया बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड से की थी 34 लाख की ठगी – Varanasi News Bajaj hits record sales of over 26,000 vehicles in maharashtra in single day on Gudi Padwa | बजाज ने गुड़ी पड़वा पर सेल्स का रिकॉर्ड बनाया: महाराष्ट्र में एक दिन में 26,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जिसमें 6,570 इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर शामिल Aligarh terror of stray dog Aligarh 3 year old innocent brutally bitten died Uttar Pradesh video | अलीगढ़ में 11 बच्चों को कुत्ते ने काटा: 45 दिन बाद 3 साल के मासूम की तड़प-तड़प कर मौत – Aligarh News
[post-views]

महोली से दैनिक जागरण पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा..

राघवेन्द्र मिश्रा-एडिटर 

Contents
सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा किए गए खुलासे में दी गई जानकारी के मुताबिक महोली के पास एक कारेदेव का मंदिर है जहां मन्दिर पर रहने वाले पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा जोकि अपना नाम बदलकर विकास मिश्रा उर्फ शिवानंद बाबा के नाम से वहां रह रहा मंदिर पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का आना-जाना था, इसी दौरान घटना से पूर्व फरवरी माह में एक दिन पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई ने विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद बाबा को एक नाबालिग बच्चे का कुकर्म करते हुए देख लिया था.पत्रकार ने जब उपरोक्त विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद बाबा की कारगुजारियां सबके सामने लाने की बात कही तो पुजारी ने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए मर्डर की प्लानिंग बनाई। और उसने भाड़े के शूटरों को 4 लाख रुपए देकर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या करा दी.इस केस में विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा,निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य शूटर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बताए जा रहे हैं।पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई द्वारा जो खबरें छापी जा रही थी,उनके मुताबिक बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने वाला था. इसी दौरान दिनदहाड़े गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी गई. सवाल यह उठता है कि खुलासे में जो कहानी रची गई है क्या वह सही है? या फिर घोटाले में फंस रहे खद्दर धारी और अधिकारियों को बचाने के लिए यह कहानी रची गई है। फिलहाल तो पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है.वही छोटी छोटी घटनाओं पर भारी भर का मुआवजा देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार के आंसू पहुंचना भी उचित नहीं समझा आज तक पत्रकार की विधवा पत्नी और बच्चों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान नहीं किया गया है. अब पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के नहीं रहने पर उनकी विधवा पत्नी और बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होंगे, क्या यह सरकार और उनके संस्थान को दिखाई नहीं देता।

कुकर्म की खबर न छपे,इसलिए पुजारी ने दैनिक जागरण के पत्रकार की कराई थी हत्या..

यूपी के जनपद सीतापुर में 8 मार्च को हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या का पुलिस ने लगभग एक माह बाद आज खुलासा किया है,

सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा किए गए खुलासे में दी गई जानकारी के मुताबिक महोली के पास एक कारेदेव का मंदिर है जहां मन्दिर पर रहने वाले पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा जोकि अपना नाम बदलकर विकास मिश्रा उर्फ शिवानंद बाबा के नाम से वहां रह रहा मंदिर पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का आना-जाना था, इसी दौरान घटना से पूर्व फरवरी माह में एक दिन पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई ने विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद बाबा को एक नाबालिग बच्चे का कुकर्म करते हुए देख लिया था.

पत्रकार ने जब उपरोक्त विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद बाबा की कारगुजारियां सबके सामने लाने की बात कही तो पुजारी ने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए मर्डर की प्लानिंग बनाई। और उसने भाड़े के शूटरों को 4 लाख रुपए देकर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या करा दी.इस केस में विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा,निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य शूटर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बताए जा रहे हैं।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई द्वारा जो खबरें छापी जा रही थी,उनके मुताबिक बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने वाला था. इसी दौरान दिनदहाड़े गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी गई. सवाल यह उठता है कि खुलासे में जो कहानी रची गई है क्या वह सही है? या फिर घोटाले में फंस रहे खद्दर धारी और अधिकारियों को बचाने के लिए यह कहानी रची गई है। फिलहाल तो पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है.

वही छोटी छोटी घटनाओं पर भारी भर का मुआवजा देने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार के आंसू पहुंचना भी उचित नहीं समझा आज तक पत्रकार की विधवा पत्नी और बच्चों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान नहीं किया गया है. अब पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के नहीं रहने पर उनकी विधवा पत्नी और बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होंगे, क्या यह सरकार और उनके संस्थान को दिखाई नहीं देता।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1572529
Total Visitors
error: Content is protected !!