रिपोर्ट अश्वनी कुमार त्रिपाठी बाराबंकी
विकास खंड बनीकोडर स्कूल चलो अभियान के तहत रैली एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सहादतगंज में आज खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर डॉ0 संजय कुमार राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर राय ने कहा कि सभी बच्चे अपना नामांकन अपने नजदीक अवश्य कराए।शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।शासन ने अबकी बार अप्रैल में ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक मिल रही हैं।जिससे किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो।बेसिक विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या न हो इसके लिए समय समय पर जांच डॉक्टरों की टीम समय समय पर जांच होती रहती है।यह विद्यालय पहले से निपुण है।सरकारी स्कूल अब किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है।बच्चों को नियमित स्कूल जरूर भेजे।बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर जरूर ध्यान दे।बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इसके बाद उत्तीर्ण हुए बच्चों को प्रगति पत्र एवं पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबाना ने कहा जिन बच्चों ने अपनी मेहनत लगन से कार्य किया है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।आज कक्षा पांच के बच्चों का विदाई कार्यक्रम है इसलिए आज भावुक का दिन है।यह बच्चे हमारे साथ पांच साल तक शिक्षा ग्रहण किए ।आज ये बच्चे हमसे दूर जा रहे हैं। मैं इन बच्चों के साथ साथ इनके अभिभावकों से भी अपील करती हूं कि अपने बच्चे का नामांकन जरूर ले।कोई भी समस्या हो तो विद्यालय को जरूर सूचना दे हम सभी समस्या को दूर करेंगे।अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट करती हूं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायन यादव,पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद मौर्य,प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष द्वय राजेश कुमार सिंह, सोम प्रकाश मिश्र , ए आर पी अतुल कुमार गुप्ता,अभिषेक ,आशीष, अयाज,दीपक वर्मा,अंजू,सविता,अम्बरीष कुमार,अंकित तिवारी, नरेंद्र भार्गव,राजीव कुमार साहू, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।