यूपी के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट चुनाव की पुनर्मतगणना के खिलाफ अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा की याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया
.
मालूम हो कि कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के चुनाव की फिर से मतगणना कराए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में मामला लंबित था। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। इसके खिलाफ डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, इस दौरान 22 मार्च को एसडीएम कोर्ट ने पुनर्मतगणना का आदेश पारित कर दिया और शुक्रवार की हुई पुनर्मतगणना में चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने जीत हासिल कर ली है।
पहले से दाखिल इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका संशोधन अर्जी दाखिल करने का समय देते हुए 16 अप्रैल की तिथि तय की है।