Naradsamvad

[post-views]

Water crisis deepens in Ghaziabad-Noida | गाजियाबाद-नोएडा में गहराया पानी का संकट: 3.50 करोड़ बकाया बिल के चलते गंगाजल प्लांट का कनेक्शन कटा – Ghaziabad News


गाजियाबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई है। - Dainik Bhaskar

बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई है।

गाजियाबाद और नोएडा के लगभग 15 लाख लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग ने बुधवार दोपहर 1:02 बजे सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार के गंगाजल प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट दिया। यह कार्रवाई 3.50 करोड़ रुपये के बकाया बिल के कारण की गई।

चीफ इंजीनियर जोन-1 अशोक सुंदरम के अनुसार, विभागों द्वारा लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया। कई बार नोटिस भेजने के बाद यह कदम उठाया गया। पहले कुल बकाया 8.50 करोड़ रुपये था। नगर निगम ने दीवाली से जनवरी तक करीब 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

बिजली कटौती से ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई है। लोगों को पानी स्टोर करके काम चलाना पड़ रहा है। विशेषकर अपार्टमेंट्स और सोसायटियों में टैंकरों की मांग बढ़ने की आशंका है। बिजली विभाग मार्च के अंत तक बकाया वसूली के लिए विभागों से संपर्क में है। अधिकारियों का कहना है कि लिखित आश्वासन मिलने पर कनेक्शन बहाल किया जा सकता है। बकाया भुगतान के बिना गंगाजल की आपूर्ति शुरू करना संभव नहीं होगा।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608536
Total Visitors
error: Content is protected !!