Naradsamvad

[post-views]

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर में साइबर सेल टीम ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी-राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।साइबर सेल टीम ने रामनगर तहसील स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गणेशपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साइबर सेल टीम ने बताया कि बैंक कभी भी फोन पर केवाईसी अपडेट के लिए व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, सीवीसी या पिन नंबर नहीं मांगता है। उन्होंने सलाह दी कि अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर जांचें।टीम ने बताया कि अज्ञात नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें।

पैसा प्राप्त करते समय यूपीआई आईडी या पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती है। सोशल मीडिया और बैंक खातों का पासवर्ड मजबूत रखें। इसमें नंबर, अक्षर और विशेष चिन्ह का प्रयोग करें। साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर एक्टिवेट करें।साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। इस कार्यक्रम में साइबर सेल के निरीक्षक संजीव कुमार यादव, अतिरिक्त निरीक्षक अच्छेलाल सरोज, आरक्षी राजन यादव और आरक्षी अंकित यादव मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

436500
Total Visitors
error: Content is protected !!