लखनऊ में होली फेस्टिवल के लिए लोग चिकन के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। इसमें खासकर सफेद कुर्ते और कुर्तियों की डिमांड काफी ज्यादा है। 600 से लेकर 6000 तक की रेंज में कपड़े उपलब्ध हैं।
.
लखनऊ में इस बार 8 मार्च से 13 मार्च के बीच शहर में करीब 100 जगह होली फेस्टिवल मनाया जा रहा है। 14 मार्च को पूर शहर होली खेलेगा। अब यहां होली खेलने के लिए सबसे ज्यादा सफेद रंग का कुर्ता और कुर्ती खरीदा जा रहा है। उसमें भी चिकन के कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा है।

चिकन कपड़ों की दुकानों में 600 से 6000 रुपए तक की कुर्तियां बिक रही हैं।
6000 हजार तक रेट
चौक में कृष्णा चिकन इम्पोरियम के मालिक कृष्णा पाल ने बताया कि बड़ी संख्या में पहले ही खुदरा दुकानदार माल ले चुके हैं। इसके अलावा खुदरा में भी कस्टमर आ रहे हैं। खुदरा में 600 से 6000 रुपए तक की कुर्तियां और शूट बिकी हैं। कुछ लोगों ने इससे भी महंगा खरीदा है, लेकिन वह लोग होली के दिन रंग खेलने के बाद होली मिलन वाले कार्यक्रम में इस ड्रेस को पहनेंगे।
होली शूट की डिमांड भी बढ़ी
इस दौरान चिकन के कपड़ों में होली शूट भी खूब हो रहा है। मॉडल स्वाती तिवारी ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को जू में शूट कराएगी। इसके अलावा शहर में जनेश्वर मिश्रा पार्क, लोहिया पार्क और रिवर फ्रंट के अलावा कई जगहों पर युवा मॉडल शूट करा रहे हैं।
कुर्तियों की डिमांड बढ़ी
नजीराबाद के चिकन कारोबारी सुरेश छबलानी ने बताया कि हर साल कुर्तियों की डिमांड बढ़ जाती है। होली से अब रक्षाबंधन तक चिकन का कारोबार काफी अच्छा होता है। इस बार लखनऊ के बाहर दूसरे शहरों से भी काफी ज्यादा ऑर्डर आए हैं। लखनऊ में चिकन की छोटी बड़ी करीब 3 हजार से ज्यादा दुकानें हैं।