Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
पिता और दादी से मिली प्रेरणा, लोगों के मन की डाक्टरी कर रहे डॉ. शेषांक गंगवार डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन श्रावण मास मेले की तैयारियों का निरीक्षण: प्रशासनिक अमला सक्रिय, दिए गए तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश Punjab CM Beant Singh Assassination Story; Balwant Singh Friend | True Crime | चिट्ठी लिखी-मौत चाहिए, पहले CM फिर PM की: मुख्यमंत्री के चीथड़े उड़ाने वाले को फांसी की सजा, घरवालों ने पैरवी ही नहीं की; सीएम मर्डर पार्ट-3 Shahjahanpur News: कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने का विरोध Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी
[post-views]

विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने किया फर्जीवाड़ा,सहायक अभियंता मीटर के फर्जी साइन का आरोप,उच्चाधिकारियों से शिकायत

रिपोर्ट-सतीश कुमार(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)

 

बाराबंकी/राम सनेहीघाट। जिले में बिजली विभाग में हो रहे  भ्रष्टाचार की खबरें तो आती रहती है।लेकिन तहसील में विद्युत विभाग में तैनात एक अवर अभियंता द्वारा सहायक अभियंता मीटर का फर्जी साइन बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।जब इसकी जानकारी सहायक अभियंता मीटर को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।
जनपद के रामसनेही घाट विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुबोध कुमार का गजब कारनामा उजागर हुआ है।पहले जूनियर मीटर परीक्षण पद पर तैनात थे।फिर इनका प्रमोशन पाकर हुआ और फिर  यही पर अवर अभियंता विद्युत मीटर बन गए। मीटर रीडिंग स्टोर ब्राउटइन कर अपनी ही id से मीटर पोस्ट कर देते हैं।और सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन के फर्जी हस्ताक्षर सीलिंग में कर देते हैं।जब इसकी जानकारी सहायक अभियंता मीटर को मिली तो उन्होंने इनसे जानकारी लेनी चाही तो अवर अभियंता ने जानकारी ना देकर अपशब्द कहे।और कहा कि मुझे यहां से कोई हटा नहीं सकता है।इसके बाद सहायक अभियंता मीटर ने अपने जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया।जिस सीलिंग पर फर्जी हस्ताक्षर किए वह मोहम्मद इलियास निवासी गढ़ी कदीम जैदपुर का हैं।इसी सीलिंग पर सहायक अभियंता मीटर (sdo )के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किया गया है।इस तरह के कई मामले और है जब विभागीय अधिकारी इसकी निष्पक्ष पूर्वक जांच करेंगे।यह पहला मामला नहीं है इस तरह के कई और मामले सामने आयेंगे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2013013
Total Visitors
error: Content is protected !!