Naradsamvad

[post-views]

विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने किया फर्जीवाड़ा,सहायक अभियंता मीटर के फर्जी साइन का आरोप,उच्चाधिकारियों से शिकायत

रिपोर्ट-सतीश कुमार(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)

 

बाराबंकी/राम सनेहीघाट। जिले में बिजली विभाग में हो रहे  भ्रष्टाचार की खबरें तो आती रहती है।लेकिन तहसील में विद्युत विभाग में तैनात एक अवर अभियंता द्वारा सहायक अभियंता मीटर का फर्जी साइन बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।जब इसकी जानकारी सहायक अभियंता मीटर को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।
जनपद के रामसनेही घाट विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुबोध कुमार का गजब कारनामा उजागर हुआ है।पहले जूनियर मीटर परीक्षण पद पर तैनात थे।फिर इनका प्रमोशन पाकर हुआ और फिर  यही पर अवर अभियंता विद्युत मीटर बन गए। मीटर रीडिंग स्टोर ब्राउटइन कर अपनी ही id से मीटर पोस्ट कर देते हैं।और सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन के फर्जी हस्ताक्षर सीलिंग में कर देते हैं।जब इसकी जानकारी सहायक अभियंता मीटर को मिली तो उन्होंने इनसे जानकारी लेनी चाही तो अवर अभियंता ने जानकारी ना देकर अपशब्द कहे।और कहा कि मुझे यहां से कोई हटा नहीं सकता है।इसके बाद सहायक अभियंता मीटर ने अपने जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया।जिस सीलिंग पर फर्जी हस्ताक्षर किए वह मोहम्मद इलियास निवासी गढ़ी कदीम जैदपुर का हैं।इसी सीलिंग पर सहायक अभियंता मीटर (sdo )के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किया गया है।इस तरह के कई मामले और है जब विभागीय अधिकारी इसकी निष्पक्ष पूर्वक जांच करेंगे।यह पहला मामला नहीं है इस तरह के कई और मामले सामने आयेंगे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

210627
Total Visitors
error: Content is protected !!